छत्तीसगढ़

Bihar के CA को रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला

रायपुर: पुलिस ने बिहार के CA को करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में गिरफ्तार किया है.सेल्समैन रोहित शर्मा ने FIR दर्ज कराई है कि मासिक और वार्षिक आय के संबंध में इनकम टैक्स, सर्विस टैक्स, जीएसटी की जानकारी नहीं होने की वजह से उन्होंने अपने परिचित बिहार के रहने वाले CA संजय कुमार सिन्हा को साल 2015 में अप्वाइंट किया था. लेकिन आरोपी संजय कुमार सिन्हा ने विश्वास जताकर व्यवसायी का इनकम टैक्स और सर्विस टैक्स का आईडी पासवर्ड हासिल कर लिया. इसके बाद 2015 से 2020 तक अलग-अलग तिथियों में एक करोड़ से ज्यादा रुपये का टैक्स नहीं पटाया. आरोपी फर्जी दस्तावेज व चालान बिजनेसमैन रोहित को देता रहा.

इसकी लिखित शिकायत डीडी नगर थाने में दर्ज थी. जिसके बाद पुलिस आरोपी को बिहार से गिरफ्तार कर रायपुर लाई है.

Related Articles

Back to top button