गोपालगंज। (Bihar) बिहार के गोपालगंज जिले में जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि 3 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं। मामला जिले के कुशहर गांव का है। मृतकों के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।
(Bihar) मृतकों में महम्मदपुर के संतोष कुमार, छोटेलाल प्रसाद व सारण जिले के पन्नापुर थाने के रसौली गांव के छोटेलाल सोनी शामिल हैं। पुलिस की टीम शव को लेकर गोपालगंज सदर अस्पताल के लिए रवाना हो गई है। उधर बीमार लोगों का इलाज पूर्वी चंपारण जिले में किया जा रहा है।
Dantewada: बास्तानार घाट पर पिकअप और ट्रक के बीच टक्कर होते ही लगी आग, लोगों ने कूदकर बचाई जान
घटना की सूचना मिलने के बाद महम्मदपुर थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार समेत अन्य पुलिस बल की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन करने में जुट गई है। थानाध्यक्ष ने कहा शराब पीने से मौत होने की बात सामने आ रही है। (Bihar) जांच की जा रही है। उधर एसपी आनंद कुमार ने बताया कि शराब पीने से संदिग्ध मौत हुई है। दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।