छत्तीसगढ़
सोशल मीडिया में ब्राह्मण समाज के खिलाफ टिप्पणी, ब्राह्मण समाज के लोग पहुंचे थाने

बिपत सारथी@गौरेला पेंड्रा मरवाही। जिले में सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप में ब्राह्मणों के खिलाफ टीका टिप्पणी का मामला सामने आया हैं। जिसके बाद ब्राह्मण समाज के लोग गौरेला थाने पहुंचे, और शिकायत दर्ज करवाया। साथ ही परिषद के लोगों ने कलेक्टोरेट पहुंच कर ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है। परिषद के लोगों ने सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप ” नया सवेरा लालपुर ” में सार्वजनिक रूप से ब्राह्मण जाति के बारे में कुछ लोगों पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया। ब्राम्हण विकास परिषद सोशल मीडिया में किए गए टिप्पणी से काफी नाराज नजर आए। व्हाट्सएप ग्रुप में टिप्पणी करने वाली मीरा राठौर समेत चार लोगो के खिलाफ शिकायत की गई है। ब्राह्मण समाज के सदस्यों ने समाज के खिलाफ अपमानित टिप्पणी वाले के खिलाफ मामला दर्ज कराने की मांग की है।