पटना। एक बार फिर लालू के घर में शहनाईयां बजने वाली है. राजद नेता और बिहार (Bihar) के पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे तेजस्वी यादव की शादी पक्की हो गई है. उनकी सगाई आज या कल में होगी. पूरा परिवार इस समय दिल्ली में हैं. तेजस्वी, तेज प्रताप लालू के साथ दिल्ली में हैं. वहीं, राबड़ी देवी और मीसा भारती भी वहीं मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि सगाई में सिर्फ 50 खास रिश्तेदार शामिल होंगे
BJP प्रदेश प्रभारी डी.पुरंदेश्वरी पहुंची रायपुर, विभिन्न बैठकों में होगी शामिल.
तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से विधायक हैं. वे 2015 से 2017 तक बिहार के उप मुख्यमंत्री भी रहे हैं. तेजस्वी क्रिकेट भी हाथ अजमा चुके हैं. वे आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम से खेल चुके हैं. वे झारखंड क्रिकेट टीम का भी हिस्सा रहे हैं.
Big Breaking: पुलिस परिवार के मांगों पर विचार के लिए बनेगा उच्च स्तरीय कमेटी, सीएम का निर्णय,
लालू यादव की 7 बेटियां और दो बेटे हैं. 32 वर्षीय तेजस्वी यादव को लालू का राजनीतिक वारिश भी कहा जाता है. क्यों कि लालू की गेरमौजूदगी में तेजस्वी ने पार्टी की डोर अकेले संभाली. बिहार में राजद सबसे मजबूत विपक्षी पार्टी बनी.