देश - विदेश

Bihar Board Result: 12 वीं के नतीजे घोषित, मधु कुमारी और कैलाश कुमार बनें टॉपर

पटना। बिहार बोर्ड (Bihar Board Result) बारहवीं के नतीजे घोषित हो गए हैं. 78.04 फीसदी  छात्र पास हुए हैं. इसमें कला वर्ग से 77.97 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए और वाणिज्य में 91.48 प्रतिशत पास हुए. वहीं विज्ञान में 76.28 फीसदी छात्र पास हुए हैं. इस बार कुल 1045950 स्टूडेंट पास हुए.

12वीं में मधु कुमारी खगड़िया और कैलाश कुमार सिमुलतला आवासीय विद्यालय (कंबाइंड टॉपर) 93.6 परसेंट के साथ टॉपर हैं. (Bihar Board Result) इन दोनों को 500 में से 468 अंक प्राप्त हुए हैं. bihar board 2021 रिजल्ट में साइंस टॉपर सोनाली कुमारी (नालंदा), मधु भारती कंबाइंड टॉपर और कॉमर्स टॉपर Commerce topper सुगंधा कुमारी (औरंगाबाद) रहीं.

(Bihar Board Result) इस वर्ष की परीक्षा में शामिल हुए लगभग 13.5 लाख छात्र आज अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. रिजल्ट की घोषणा राज्य शिक्षा मंत्री ने की. जिसके बाद आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने का लिंक लाइव हो गया. छात्र इन वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

Related Articles

Back to top button