देश - विदेश

Bihar: तीन मंजिला इमारत में ब्लास्ट, 8 लोगों की मौत, 2 महिलाएं भी शामिल, पड़ोसियों का आरोप-मकान में बनाए जाते थे बम

भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले में एक तीन मंजिला इमारत में ब्लास्ट हो गया. हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. जबकि 8 लोगों के जख्मी होने की भी खबर है. पड़ोसियों का आरोप है कि मकान में बम बनाए जाते थे.

जानकारी के मुताबिक तातारपुर पुलिस थाना क्षेत्र में यह धमाका हुआ. इस घटना में 2-3 घरों को नुकसान पहुंचा है. जिस बिल्डिंग में ये धमाका हुआ, वो कोतवाली से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर थी.

बम विस्फोट की वजह से धमाका

आशंका जताई जा रही है कि बम विस्फोट की वजह से धमाका हुआ. धमाके में तीन मंजिला इमारत ढह गई. घटना के बाद मौके पर पुलिस के अफसर भी पहुंच गए. जमींदोज हुए मकानों के मलबे को हटाया जा रहा है. मलबे में और लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. एफएसएल की टीम की जांच के बाद तय होगा कि ब्लास्ट किस वजह से हुआ. घायलों का भागलपुर के मायागंज अस्पताल में इलाज चल रहा है. मकान के मलबे में लापता लोगों की तलाश की जा रही है.

Related Articles

Back to top button