Bihar बीजेपी के मंत्री नितिन नवीन ने दिखाया गुस्सा, छत्तीसगढ़ सह प्रभारी ने कहा- मैं मीडिया के सवालों के जवाब देने के लिए बाध्य नहीं

मनीष@बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी को वापस आने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी..!? और उससे ज्यादा धैर्य की जरूरत होगी। लेकिन छत्तीसगढ़ सह प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे बिहार के मंत्री नितिन नवीन को शायद ऐसा नहीं लगता। यही कारण है कि उन्होंने मीडिया के कई महत्वपूर्ण सवालों का जवाब देना उचित नहीं समझा। बल्कि रेल प्रबंधन और रेल यात्रियों को हो रही समस्या पर पूछे गए सवालों पर वे झल्लाते हुए यहां तक कहते हुए नजर आए कि मीडिया सत्ता पक्ष की तरह सवाल कर रही है, और मीडिया के हर सवालों का जवाब देने के लिए वे बाध्य नहीं है।
मीडिया के सवालों पर जताई नाराजगी
शनिवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर प्रवास पर पहुंचे बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार में डब्ल्यूडी विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे नितिन नवीन अपने तीखे तेवर दिखाते हुए पत्रकार वार्ता में मीडिया के सवालों पर नाराजगी जताई। दरअसल बीजेपी जिला कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान नितिन नवीन ने अपने चिर परिचित अंदाज में पहले तो राज्य सरकार की कड़े शब्दों में आलोचना की और बीजेपी को शानदार बहुमत के साथ छत्तीसगढ़ में वापसी की भविष्यवाणी तक कर डाली, इस दौरान जब मीडिया ने केंद्र सरकार और रेल प्रशासन से संबंधित सवालों पर उनसे जवाब चाहा तो वह नाराज हो गए और उन्होंने यहां तक कहा कि यहां की मीडिया सत्तापक्ष की तरह ही सवाल कर रही है। और ऐसे सवालों के जवाब देने के लिए बाध्य नहीं है। हालांकि उन्होंने बाद में यह भी कहा कि जल्द ही डेढ़ साल का समय पूरा हो जाएगा और छत्तीसगढ़ से बीजेपी को उखाड़ फेंकने में बीजेपी सफल रहेगी।