बिहार विधानसभा चुनाव में घमासान,आज जारी होगा INDIA ब्लॉक का घोषणापत्र

पटना/नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज शाम 4 बजे INDIA ब्लॉक अपना चुनावी घोषणापत्र जारी करेगा। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने बताया कि महागठबंधन के सभी घटक दलों के बीच घोषणापत्र पर सहमति बन चुकी है। इसमें रोजगार, किसानों के हित और महिलाओं की सुरक्षा जैसे मुद्दों को प्राथमिकता दी गई है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 29 अक्टूबर से बिहार में चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। राहुल गांधी की पहली जनसभा मुजफ्फरपुर और दरभंगा में होगी, जहां वे गठबंधन उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करेंगे। महागठबंधन का लक्ष्य बिहार में सत्ता परिवर्तन कर एक नया विकास मॉडल पेश करना है।
इस बीच, RJD ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर निर्दलीय नामांकन दाखिल करने वाले अपने 27 नेताओं को निष्कासित कर दिया है। इनमें मधुबनी, सिवान और गोपालगंज के कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं। पार्टी ने स्पष्ट किया है कि अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बिहार में राजनीतिक माहौल तेजी से गरम हो गया है। जहां NDA विकास और कानून व्यवस्था को मुद्दा बना रही है, वहीं INDIA ब्लॉक बेरोजगारी, महंगाई और शिक्षा सुधार को लेकर जनता के बीच पहुंचने की कोशिश में है।





