ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

बिहार विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने दो फेज की मांग की, जदयू बोली एक ही चरण में कराएं

दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियाँ अंतिम चरण में पहुँच चुकी हैं। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के प्रमुख ज्ञानेश कुमार की अध्यक्षता में राज्य के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक पटना के होटल ताज में हुई। सुरक्षा कड़ी थी और बैठक में हर दल से अधिकतम तीन प्रतिनिधियों को शामिल होने की अनुमति दी गई थी। आगामी तीन दिनों में बिहार में चुनाव की तारीखों का ऐलान होने की संभावना है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बैठक में कहा कि पार्टी ने दो फेज में चुनाव कराने की मांग की है। उनका तर्क था कि ज्यादा फेज होने से मतदाताओं को सुविधा होती है और उम्मीदवारों के खर्च कम होते हैं। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि अति पिछड़ा वर्ग के इलाकों, दियारा, नदी और तालाब वाले क्षेत्रों में पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती और घुड़सवार व्यवस्था की जाए, ताकि बूथ लूट की घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने वोटर पर्ची के समय पर वितरण और वेब, पोर्टल और SMS के माध्यम से मतदाताओं को अलर्ट करने की भी अपील की।

वहीं, जदयू ने कहा कि बिहार में लॉ-एंड-ऑर्डर और नक्सल जैसी समस्या नहीं है, इसलिए चुनाव एक ही चरण में कराए जाने चाहिए। बैठक में मतदान केंद्रों की व्यवस्था, सुरक्षा कड़ी, मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का पालन और चुनाव से जुड़ी अन्य तैयारियों पर चर्चा हुई।

बैठक में आम आदमी पार्टी (AAP), बहुजन समाज पार्टी (BSP), भारतीय जनता पार्टी (BJP), कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्कसिस्ट), इंडियन नेशनल कांग्रेस, नेशनल पीपुल्स पार्टी, जनता दल (यूनाइटेड), राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), राष्ट्रीय जनता दल (RJD), राष्ट्रीय लोक समता पार्टी और सीपीआई (ML) लिबरेशन सहित दर्जनों दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

पिछले दो विधानसभा चुनावों में चुनाव कितने फेज में हुए थे और कब-कब आयोजित किए गए थे, इस पर भी बैठक में चर्चा हुई। राजनीतिक दलों ने आयोग को अपने सुझाव और रणनीतियाँ दीं ताकि आगामी चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सके। बैठक का उद्देश्य सभी दलों की चिंताओं को सुनकर चुनाव की रूपरेखा को अंतिम रूप देना था।

Related Articles

Back to top button