बिहार विधानसभा चुनाव 2025: पहले चरण की वोटिंग में ईवीएम खराब, पर्ची बाटने के आरोप में 4 बीजेपी कार्यकर्ता हिरासत में

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग गुरुवार को 18 जिलों की 121 सीटों पर जारी है। सुबह 9 बजे तक 13.13% मतदान दर्ज किया गया। मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा, जबकि कुछ संवेदनशील बूथों पर यह समय शाम 5 बजे तक सीमित किया गया है।
वोटिंग के दौरान कई जिलों से ईवीएम खराब होने की शिकायतें सामने आईं। वैशाली के लालगंज, दरभंगा, राघोपुर और दानापुर समेत 10 जिलों में मतदान बाधित हुआ। लालगंज में लोगों ने “वोट चोर” के नारे लगाए और जमकर हंगामा किया। वहीं फतुहा में पीठासीन अधिकारी की तबीयत बिगड़ने से मतदान अस्थायी रूप से रुका।
बिहारशरीफ में पुलिस ने वार्ड 16 के बूथ नंबर 226 से 232 के पास 4 बीजेपी कार्यकर्ताओं को पर्ची बांटने के आरोप में हिरासत में लिया। बीजेपी प्रत्याशी डॉ. सुनील कुमार ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
वहीं, मुजफ्फरपुर के गायघाट में तीन बूथों पर लोगों ने पुल और सड़क निर्माण की मांग को लेकर वोट बहिष्कार किया। इसके अलावा, मोकामा, बख्तियारपुर और राघोपुर में ईवीएम खराब होने से कई बार मतदान रुका।
पहले फेज में तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, अनंत सिंह जैसे बड़े नेताओं की साख दांव पर है। अब तक के मतदान में सहरसा में सबसे ज्यादा 15.27% वोटिंग दर्ज की गई है, जबकि लखीसराय में सबसे कम 7%।
राजनीतिक हलचल के बीच नेताओं ने मतदाताओं से लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। बिहार में चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।





