छत्तीसगढ़रायपुर

WRS मे अबतक का सबसे बड़ा घोटाला, 1 करोड़ 80 लाख से ज्यादा की राशि का गबन, जानिए क्या है पूरा मामला

रायपुर। राजधानी में स्थित रेल्वे के वैगन रिपेयर शॉप (WRS) मे अबतक का सबसे बड़ा घोटाला सामने आय़ा है… ऑफिस के करोड़ों के गबन का बडा मामला सामने आया है…बताया जा रहा है कि WRS में कार्यालय अधीक्षक के पद पर पदस्थ रोहित पालीवाल को इंटरनेंट बैंकिंग के जरिये ऑफिस के पैसों को ऑपरेट करने की अनुमति थी जिसका नाजायज फायदा उठाते हुए इनके द्वारा 1 करोड़ 80 लाख से ज्यादा की राशि का गबन कर दिया…. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब सरकारी खाते में सिर्फ 4 हजार रूपये बचे तो WRS वरिष्ट अधिकारियो के कान खड़े हुए तो शुरूआती जांच में खुलासा हुआ कि 12 अप्रैल 2022 से 24 अक्टूबर 2022 के बीच आरोपी रोहित पालीवाल ने शासकीय राशि को करीब 10 ऐसे खातो में ट्रांसफर कर दिये जो रेल्वे कर्मचारी तो दुर रेल्वे के वैंडर तक नही है…आईबीसी 24 को इस मामले में पुख्ता प्रमाण मिले है कि जिन 10 लोगों के अकाउंट में सबसे ज्यादा ट्रांजेक्शन हुए हैं उसमें अश्विनी सिन्हा, दीपक कुमार, रिया जायसवाल, मुकेश कुमार, विवेक जायसवाल, पिंकी बघेल, प्रीति देवांगन, संजू देवांगन, राजकुमारी जगत, फरहान शामिल हैं….

अब तक की जांच में ये 10 लोग ऐसे हैं जो रेलवे के वेंडर नहीं हैं लेकिन इनके अकाउंट में लाखों रुपये ट्रांसफर हुए हैं….WRS इस बडे खुलासे के बाद रेल्वे विजिलेंस की टीम भी बिलासपुर से रायपुर पहुंची और पुरे दिन वैगन रिपेयर शॉप में मौजूद रहे और अपने स्तर पर जांच करते रहे…जानकारो के मुताबिक इस मामले के सामने आने के बाद घोटाले की राशि और आरोपियो की संख्या बढ़ सकती है…फिलहाल रेल्वे में करोडो के गबन का मामला सामने आने के बाद WRS के चीफ वर्कशॉप मैनेजर सुभाष चंद्र चौधरी ने एक लिखित शिकायत के आधार पर देर शाम को पुलिस ने गबन की धाराओ के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है और रोहित पालीवाल समेत रेल्वे के 5 अधिकारियों को हिरासत में लेकर पुछताछ में जुटी है…

Related Articles

Back to top button