Bigg Boss 18: ग्रैंड फिनाले आज, टॉप 6 में पहुंचकर कौन बनेगा WINNER
मुंबई। बिग बॉस 18की तीन महीने की शानदार जर्नी 19 जनवरी को समाप्त हो रही है। सलमान खान के इस शो एक और सीजन खत्म होने वाला है, और बिग बॉस फैंस के बीच हलचल तेज हो गई है। सोशल मीडिया पर लोग अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट करने के लिए पोस्ट कर रहे हैं, जबकि फैन क्लब्स पर सीजन 18 के विजेता को लेकर पोल्स चल रहे हैं।
इस सीजन ने दर्शकों को कई दिलचस्प मोड़ और कंट्रोवर्सी दी, और अब सभी की नजरें यह जानने पर हैं कि इस सीजन का विजेता कौन बनेगा। फैंस अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के जीतने की उम्मीदों के साथ सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं, और सीजन के फिनाले को लेकर उत्साहित हैं।
किसका सिर ताज सजेगा, यह तो फिनाले के बाद ही पता चलेगा, लेकिन इस दौरान फैंस की गतिविधि और उनके समर्थन ने शो को और भी रोमांचक बना दिया है।
अब बीबी18 का विनर कौन बनेगा, ये तो रविवार रात को ही मालूम पड़ेगा. इससे पहले इस रिपोर्ट में बिग बॉस 18 की फिनाले नाइट से जुड़ी सभी डिटेल्स को जान लेते हैं.
कौन है टॉप 6 फाइनलिस्ट?
विवियन डिसेना, करणवीर मेहरा, अवनिशा मिश्रा, रजत दलाल, चुम दरांग और ईशा सिंह फिनाले में पहुंचे हैं. इनमें से किसी एक को ट्रॉफी मिलेगी. बिग बॉस 18 का विनर ट्रॉफी के साथ 50 लाख कैश प्राइज लेकर जाएगा. लेकिन अगर मेकर्स किसी एक कंटेस्टेंट को मनी बैग ऑफर करेंगे तो उसमें रखी गई राशि के हिसाब से विनिंग अमाउंट कम हो सकता है.