
रायपुर. भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश संगठन में बडा़ उलटफेर किया गया है. भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष अब बिलासपुर लोकसभा सांसद अरुण साव होंगे.यह प्रभाव तत्काल प्रभाव से लागू होंगी.कई दिनों के मंथन के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्ष बदला है. रेस में कई नामों को पीछे छोड़ अरुण साव छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बने.2023 में चुनाव होना है , और भाजपा आलाकमान छत्तीसगढ़ में भाजपा को और ऐक्टिव करना चाहती , काफ़ी दिनों से विष्णु देव साय पर निष्क्रिय होने का आरोप लगता रहा है
बीजेपी ने संगठन और ओबीसी समाज को साधने के लिए युवा चेहरे को सामने लाया है. आपको ये भी बता दे कि अरुण साव ने अपने राजनीति की शुरुआत ABVP से की थी. अरुण साव की युवाओं में अच्छी पकड़ है. जिसकी वजह से प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी अरुण साव को सौंपी गई है. साथ ही बिलासपुर से लोकसभा सांसद अरुण साव का केंद्र में अच्छी पैठ है. इसे भी एक बड़ी वजह मानी जा रही है. वहीं 2023 में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव है. जिसके मद्देनज़र अरुण साव को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. यह भी कयास लगाए जा रहे कि बीजेपी 2023 में अरुण साव को सीएम का चेहरा भी बना सकती है.
