देश - विदेश

शाहरुख खान की तबीयत को लेकर आया बड़ा अपडेट….जानिए


नई दिल्ली। शाहरुख खान की तबीयत को लेकर नया अपडेट सामने आया है. किंग खान की मैनेजर ने पोस्ट शेयर कर लिखा है कि शाहरुख की तबीयत अब पहले से काफी हद तक बेहतर है. पूजा ने लिखा- मैं मिस्टर खान के सभी वेल विशर्स और फैन्स से ये बात कहना चाहती हूं कि उनकी तबीयत पहले से अच्छी है. आप सभी के प्यार, प्रार्थनाएं और कन्सर्न के लिए शुक्रिया. इसी के साथ पूजा ने हाथ जोड़ने वाली इमोजी बनाई है. 

शाहरुख को क्या हुआ था?
बता दें कि 21 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच IPL 2024 का पहला क्वालिफायर मैच खेला गया था. इस मुकाबले में KKR ने बाजी मारी और चौथी बार फाइनल में एंट्री की. इस मैच के लिए शाहरुख दो दिन से अहमदाबाद में आए थे. गर्मी ज्यादा होने के चलते उन्हें डीहाइड्रेशन हुआ. मैच के बाद शाहरुख खान मैदान पर काफी देर रहे और फैन्स का आभार भी जताया था. इसके बाद देर रात में वो अपनी टीम के साथ अहमदाबाद के एक पांच सितारा होटल पहुंचे थे. जहां उनका टीम के साथ भव्य स्वागत भी किया गया था.

Related Articles

Back to top button