StateNewsदेश - विदेश

बिजनेसमैन गोपाल खेमका हत्याकांड में बड़ा मोड़, संदिग्ध रोशन कुमार हिरासत में

पटना। पटना के चर्चित बिजनेसमैन गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रविवार को खेमका के अंतिम संस्कार के दौरान मौजूद एक संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। संदिग्ध की पहचान रोशन कुमार के रूप में हुई है, जो पटना के पुनपुन इलाके का निवासी है। पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है और माना जा रहा है कि रोशन की गिरफ्तारी से कई अहम खुलासे हो सकते हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, खेमका की हत्या में सिर्फ शूटर ही नहीं, बल्कि दो ‘लाइनर’ भी शामिल थे। घटना वाली रात जब खेमका बांकीपुर क्लब से लौट रहे थे, उस वक्त पहला लाइनर शूटर को उनकी मूवमेंट की जानकारी दे रहा था, जबकि दूसरा लाइनर गांधी मैदान के पास मौजूद था। शूटर पहले से ही उनके अपार्टमेंट के बाहर घात लगाकर खड़ा था।

हत्या का सीसीसीटीवी आया सामने

शुक्रवार रात हुई हत्या का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था, जिसमें हेलमेट पहने एक शूटर खेमका की कार रुकते ही उन पर गोलियां चलाता दिख रहा है। गोली लगते ही खेमका की मौत हो गई और शूटर बाइक से फरार हो गया। हैरानी की बात यह रही कि यह घटना पुलिस स्टेशन से कुछ ही दूरी पर हुई, लेकिन पुलिस घटनास्थल पर करीब एक घंटे की देरी से पहुंची। परिजनों ने इसे लेकर नाराजगी जताई, हालांकि डीएसपी ने देरी के आरोपों से इनकार किया है।

एक दर्जन से ज्यादा लोगों से पूछताछ

पुलिस अब तक एक दर्जन से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है और लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ छापेमारी कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button