दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। शहीदी सप्ताह के दौरान लाल आंतक को बहुत बड़ा धक्का लगा है..5 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया..आत्मसमर्पित नक्सलियों में 1 लाख रुपए का इनामी नक्सली भी शामिल है, जो कि डीएकेएमएस अध्यक्ष था। इनामी माओवादी 1996 में संगठन में संगठन में भर्ती हुआ था..जो कि हत्या, लूट और मारपीट की घटनाओं में शामिल था..बता दें कि 2024 से अब तक कुल 142 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया..वही विभिन्न माओवादी घटनाओं में शामिल 310 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है. आत्मसमर्पण करने पर शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत पच्चीस हजार रूपये नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया।
पुनर्वास नीति की बड़ी सफलता..1 लाख रुपए के इनामी नक्सली समेत 5 माओवादियों ने किया सरेंडर
