जिलेधमतरी

DRG की टीम को मिली बड़ी सफलता, हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार…


संदेश गुप्ता@धमतरी. जिले में एक नक्सली को गिरफ्तार किया है.कांकेर जिले का डिप्टी कमांडर धमतरी में गिरफ्तार हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार ये नक्सली मुकेश गावड़े को गिरफ्तार किया गया है. नक्सल डिप्टी कमांडर है. नक्सली का नाम मुकेश गावड़े है


बता दे कि रावघाट एरिया कमेटी के प्लाटून नम्बर 25 का डिप्टी कमांडर मुकेश गावड़े गिरफ्तार हुआ है.
धमतरी डीआरजी की टीम ने पंडरी पानी के जंगल से इसे गिरफ्तार किया है. कांकेर जिले में विभिन्न थानों में मुकेश गावड़े के खिलाफ अपराध दर्ज है.

अब तक नही मिला प्रमोशन..न मिला इनाम…

बता दें कि इसके पहले भी कई नक्सली घटनाएं हुई हैं और नक्सलियों को भी पकड़ा गया है उसके बाद भी वहां के आरक्षक को और जवानों को ना ही प्रमोशन मिला है और ना ही इनाम की राशि इसके कारण आरक्षक और जवान बेहद नाराज हैं.

इनका रहा योगदान

Asi संजीव कुमार मालेकर
प्रधान आरक्षक मुकेश ध्रुव
नव आरक्षक नटवरलाल
सहायक आरक्षक सत्यनारायण नेताम
सहायक आरक्षक चौहान नेताम
सहायक आरक्षक रेनू मंडावी
सहायक आरक्षक मेघराज ने नक्सली को पकड़ने में योगदान दिया है.

Related Articles

Back to top button