देश - विदेश

सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, पुंछ में 2 घुसपैठियों को किया ढेर; हंदवाड़ा में दो IED बरामद

श्रीनगर। सोमवार को पुंछ में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दो घुसपैठियों को मार गिराया. इसके साथ ही आतंकियों को पीछे से सहयोग करने वालों पर भी बड़ी कार्रवाई की गई है. जम्मू-कश्मीर के एलजी प्रशासन ने पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों के साथ काम करने और रसद मुहैया कराने के आरोप में तीन कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है.

सेना ने 2 घुसपैठियों को किया ढेर

ऑपरेशन की जानकारी देते हुए भारतीय सेना के व्हाइट नाइट कॉर्प ने ट्वीट कर बताया, ‘ऑपरेशन बहादुर पुंछ सेक्टर. 17 जुलाई 23 की रात पुंछ सेक्टर में भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया गया. दो घुसपैठियों का सफाया कर दिया गया है. इलाके में तलाशी अभियान जारी है.’

हंदवाड़ा में दो IED बरामद

एक अन्य आतंकवाद विरोधी अभियान में पुलिस ने सोमवार को उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा के वोधपुरा इलाके में दो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद करने का दावा किया. पुलिस ने बताया कि सेना ने हंदवाड़ा पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में 17 जुलाई 2023 की सुबह एनएच 701 के पास वोधपुरा रिज से दो आईडी बरामद किए. एक विश्वसनीय स्रोत से मिली जानकारी के आधार पर भारतीय सेना और हंदवाड़ा पुलिस ने तेजी से अभियान चलाया. इसके बाद तड़के वोधपुरा वन में सर्च ऑपरेशन चलाया गया.

5 और 7 किलो के दो आईईडी बरामद

जम्मू-कश्मीर पुलिस के प्रवक्ता ने आगे कहा कि ऑपरेशन के परिणामस्वरूप जंगल क्षेत्र में छिपाए गए लगभग 5 और 7 किलोग्राम के दो अत्याधुनिक आईडी बरामद हुए. टीम ने तुरंत पर्याप्त सुरक्षा उपायों के साथ क्षेत्र की घेराबंदी कर दी. उन्होंने कहा कि आईडी की सकारात्मक पहचान विस्फोटक डिटेक्टरों और आर्मी डॉग से लैस भारतीय सेना की उच्च प्रशिक्षित विस्फोटक पहचान टीम द्वारा की गई थी.

Related Articles

Back to top button