छत्तीसगढ़जिलेदंतेवाडा

दंतेवाड़ा पुलिस ने ग्रामीणों की सुविधा के लिए खोला नया पुलिस सहायता केंद्र

दंतेवाड़ा। कामालूर रेलवे स्टेशन के पास दंतेवाड़ा पुलिस ने ग्रामीणों की सुविधा के लिए नया पुलिस सहायता केंद्र खोल दिया है। जिसमें नक्सल प्रभावित झिरका,बासनपुर, कामालूर जैसे अंदुरुनी ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी। कामालूर रेलवे स्टेशन के पास खुले नये पुलिस सहायता केंद्र का उद्घाटन करने दंतेवाड़ा की विधायक देवती कर्मा पहुँची थी. जहाँ ग्रामीण महिलाओं, पुरुषों और बच्चों को इस अवसर गर्म कपड़े भी बांटे।


दरअसल कामालूर रेलवे स्टेशन बहुत ही संवेदनशील नक्सल प्रभावित गांव में आता है। जहाँ नक्सलियों से निपटने के लिये आरपीएफ ने एलीट कमांडो का कैम्प बैठाया है, जो कि दंतेवाड़ा से किरन्दुल तक रेलवे लाइन दोहरीकरण का काम डीआरजी जवानों के सहयोग से करेगी. इसी कैम्प में पुलिस सहायता केंद्र दंतेवाड़ा पुलिस ने खोला है. अब नक्सलियों से निपटने के लिए आरपीएफ और जिला पुलिस बल एक साथ मिलकर कामालूर इलाके ग्रामीणों का विश्वास जीतकर काम करेगी।

Related Articles

Back to top button