कबीरधाम। उपमुख्यमंत्री बनने के बाद विजय शर्मा का कवर्धा में प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस की योजनाओं को सुचारु रुप से जारी रखा जाएगा या बंद किया जाएगा इस जानकारी दी। उन्होंने कांग्रेस की बिजली बिल हाफ योजना को लेकर बड़ा बयान दिया है। पत्रकारों से चर्चा में कहा कि कि, कांग्रेस सरकार की बिजली बिल हाफ योजना बंद होगी। लेकिन कब बंद होगी इसकी जानकारी डिप्टी सीएम ने नहीं दी। आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के जिन योजनाओं का क्रियान्वयन ठीक से हुआ है, वह जारी रहेगी। कांग्रेस सरकार की उन योजनाओं को बंद कर दिया जाएगा जिन्हे सिर्फ पैसे खाने के लिए चलाया जा रहा था। कवर्धा के लिए मेडिकल कॉलेज मुख्य प्राथमिकता में है। इसके अलावा भी बहुत काम है पूर्ववर्ती सरकार ने बांध बनाने, पुल बनाने की झूठी बाते करते रहे बनाए कुछ नही।
बता दें कि रायपुर बायपास रोड से लेकर नगर के विभिन्न चौंक चौराहा पर डिप्टी सीएम का जमकर स्वागत हुआ। कही लड्डुओं से तौला गया तो कहीं फलों से तौला गया। पूरा कवर्धा नगर भगवामय नजर आ रहा था। नगर में विजय रैली के बाद गांधी मैदान में सभा का आयोजन किया गया,जहां मंच पर पहुंचते ही विजय शर्मा बैठकर प्रणाम किया।