भारतमाला प्रोजेक्ट में बड़ा घोटाला, तीन अफसरों पर लगे गंभीर आरोप

रायपुर। भारतमाला प्रोजेक्ट में जमीन अधिग्रहण के दौरान भारी गड़बड़ी सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक तीन अफसरों ने नियमों को अनदेखा कर 43 करोड़ रुपये से ज्यादा का गलत मुआवजा बांटा।
इन अफसरों में अभनपुर के तत्कालीन एसडीएम निर्भय साहू, गोबरा नवापारा के तहसीलदार शशिकांत कुरें और नायब तहसीलदार लखेश्वर प्रसाद किरण शामिल हैं। सरकार को 11 सितंबर 2023 को ही इनके खिलाफ रिपोर्ट भेज दी गई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। फिलहाल तीनों अफसर सस्पेंड हैं।
पद का गलत इस्तेमाल और फर्जी दस्तावेज
रिपोर्ट में बताया गया कि अफसरों ने पद का दुरुपयोग करते हुए भू-माफियाओं को फायदा पहुंचाया। नियमों के खिलाफ खाता विभाजन कर मुआवजा बढ़ाया गया। फर्जी दस्तावेज पटवारियों ने तैयार किए। इनमें पटवारी जिनेंद्र साहू, दिनेश पटेल, लेखराम देवांगन समेत कई के नाम सामने आए हैं।
अब जांच करेगी EOW
भारतमाला घोटाले की जांच अब आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) करेगी। राजस्व विभाग से मिली रिपोर्ट के आधार पर संबंधित अफसरों और पटवारियों को जल्द पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।