बड़ा स्कैम : 5 दिन तक डिजिटल अरेस्ट और 6.3 करोड़ रुपये की ठगी

पुणे। महाराष्ट्र स्थित पुणे से साइबर ठगी का एक केस सामने आया है, जहां विक्टिम को बड़ी ही चालाकी से शिकार बनाया. फेक जांच के नाम पर उसे 5 दिन डिजिटल अरेस्ट रखा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 59 साल के शख्स को साइबर ठगों ने शिकार बनाया है. इस केस में उनके बैंक अकाउंट से 6.3 करोड़ रुपये उड़ा लिए हैं. 59 साल के शख्स को 9 नवंबर से 14 नवंबर तक घर में डिजिटल अरेस्ट करके रखा. इस दौरान उन्हें डराया और धमकाया. मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस का हवाला देकर बताया है कि 59 साल के शख्स को एक कॉल आया. कॉल करने वाले ने बताया कि उनके नाम के FIR दर्ज है. इसके बाद विक्टिम को मनी लाउंड्रिंग केस में शामिल बताया और उनसे कहा कि उनका आधार कार्ड का इस्तेमाल हुआ है.
इसके बाद साइबर ठगों ने उनसे आधार कार्ड की कॉपी मांगी. इसके बाद जांच के नाम पर उनकी बैंक डिटेल्स आदि हासिल कर ली. इसके बाद विक्टिम से कहा गया कि वेरिफिकेशन के लिए आपको अपने रुपये RBI की गाइडलाइंस के मुताबिक, कुछ बैंक अकाउंट में भेजने होंगे. वेरिफिकेशन के बाद ये रुपये वापस हो जाएंगे. इसके बाद बड़ी ही चालाकी से विक्टिम के बैंक अकाउंट से 6.29 करोड़ रुपये उड़ा लिए गए. ये अमाउंट तीन अलग-अलग बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया है.