क्राईम

पहले प्यार, फिर इंटिमेट चैट और रेप की धमकी, बी.फार्मा स्टूडेंट के सुसाइड केस में बड़ा खुलासा


इंदौर। एमपी के इंदौर में एक बी.फार्मा स्टूडेंट गौरव की आत्महत्या का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक गौरव अपनी टीचर और प्रेमिका के उसको ब्लैकमेल किए जाने और खुदपर दुष्कर्म का केस दर्ज किए जाने के चलते बहुत परेशान था. कोचिंग टीचर ने गौरव के खिलाफ मंगलवार को महिला थाने में रेप की शिकायत दर्ज कराई थी. इस बात से आहत होकर उसने अपना जीवन ही खत्म कर लिया.

घर में लगा ली फांसी

घटना इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र की है. यहां के रहने वाले बी.फार्मा के स्टूडेंट गौरव ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक गौरव भागीरथपुरा का रहने वाला था और उज्जैन रोड के एक बड़े हॉस्पिटल से बी.फार्मा की पढ़ाई कर रहा था. मंगलवार रात को उसकी छोटी बहन ने उसे फंदे पर लटके देखा. इसके बाद पिता को सूचना दी. घर में बेटे को फांसी पर लटका देख हड़कंप मच गया. परिजन गौरव को नजदीकी अस्पताल ले गए. यहां से उसे एमवाय हॉस्पिटल भेज दिया गया, जहां डॉक्टरों ने गौरव को मृत घोषित कर दिया

Related Articles

Back to top button