
कोरबा। जिले के एटीएम में तोड़फोड़ और चोरी का प्रयास किया गया था। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही पुलिस को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि बांगो थाना अंतर्गत कोनकोना में आईडीबाआई बैंक में चोरी का सफल प्रयास किया गया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को पकड़ा है।
जानकारी के मुताबिक कोनकोना में आईडीबाआई बैंक में चोरी का मामला सामने आया था। सूचना पर पहुंची टीम ने जांच शुरू की, वहां एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज का चेक किया। फुटेज को चेक करने के दौरान अज्ञात आरोपी की जानकारी मिली। आरोपी की पहचान सोम प्रकाश उमानीदांड निवासी प्रकाश धनवार के रूप में हुई है। शराब पीने के लिए पैसे नहीं मिले तो एटीएम में चोरी का प्रयास किया था।