Chhattisgarh

CM भूपेश बघेल को बड़ी जिम्मेदारी, असम विधानसभा चुनावों के लिए बनाए गए वरिष्ठ पर्यवेक्षक, साथ ही इन वरिष्ठ नेताओं के नाम सूची में शामिल

रायपुर/नई दिल्ली। (CM) आगामी चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस कई वरिष्ठ पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। बता दें कि असम, पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडू और पुडुचेरी में आगामी साल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।  (CM) जिसकी जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं को दी गई है।

(CM) पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वरिष्ठ पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जो संबंधित राज्यों के प्रभारियों के साथ निकट समन्वय में काम करेंगे।

Accident: 3 गाड़ियों की आपस में टक्कर, एक-एक कर टकराई बस, बोलेरो और ट्रैक्टर, 3 लोगों को आई चोट

जानिए किनको मिली अहम जिम्मेदारी

जारी सूची में असम विधानसभा चुनाव के लिए भूपेश बघेल और वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक एवं शकील अहमद खान, केरल विधानसभा चुनाव के लिए अशोक गहलोत और वरिष्ठ नेता लुईजिनो फ्लेरियो एवं जी परमेश्वर तथा पश्चिम बंगाल के लिए वरिष्ठ नेता बीके हरि प्रसाद और पंजाब सरकार के मंत्री विजय इंदर सिंघला एवं झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम को वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया गया है।

इसके साथ ही तमिलनाडु एवं पुडुचेरी विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली, एमएम पल्लम राजू और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितिन राउत को वरिष्ठ पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। गौरतलब है कि असम ,पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में अप्रैल . मई में विधानसभा चुनाव होना है।

Related Articles

Back to top button