देश - विदेश

दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को बड़ी राहत, कोर्ट ने दी जमानत

नई दिल्ली। मंत्री सत्येंद्र जैन को जमानत मिल गई है. मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें राहत देते हुए कहा कि अभी ट्रायल खत्म होने आसार नजर नहीं आते है. 50 हजार के निजी मुचलके पर उन्हें बेल दी गई है.

सत्येंद्र जैन को मई 2022 में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया था.आप नेता जैन को पिछले साल मई में स्वास्थ्य के आधार पर जमानत मिली थी. वो 10 महीने तक बेल पर रहे थे. हालांकि इस साल मार्च में उनकी नियमित जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, हालांकि कोर्ट ने उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा. उन्होंने 18 मार्च को तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया था.

पार्टी के लिए भी राहत

दिल्ली के पूर्व मंत्री को मिली बेल पार्टी के लिए भी राहत की बात है. ये जमानत ऐसे समय में मिली है जब दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हैं. सत्येंद्र जैन ही जेल में बंद थे. उनके अलावे आप के सभी बड़े नेता जेल से बाहर आ चुके हैं. दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह को पहले ही कोर्ट से राहत मिल चुकी है.

Related Articles

Back to top button