देश - विदेश

Corona News: क्या है कोरोना के नए वैरिएंट Omicron के लक्षण? साउथ अफ्रीका के डॉक्टर का खुलासा

नई दिल्ली। (Corona News) कोरोना वायरस के नए वैरिएंट Omicron को लेकर एक राहत देने वाली खबर सामने आई है. साउथ अफ्रीका की डॉ. कोएट्जी ने Omicron के लक्षण को सामान्य बताया. ये इतना भी खतरनाक नहीं है कि लोगों को अस्पताल में भर्ती होना प़ड़े. संक्रमित मरीज में हल्के लक्षण दिखते हैं, जिसका इलाज घर में रहकर भी हो सकता है.

डॉक्टर के मुताबिक (Corona News) 18 नवंबर को उनके क्लिनिक में 7 मरीज आए हैं, जिन्हें बदन दर्द और सिरदर्द की शिकायत थी. साथ ही इनमें डेल्टा वैरिएंट के भी लक्षण थे. लेकिन काफी हल्के. इसके आगे उन्होंने बताया कि यह सामान्य वायरल फीवर जैसा था. दरअसल 8 से 10 हफ्तों में यहां कोई कोरोना का केस नहीं आया था, इसलिए हमने टेस्ट किया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. उसी दिन उनके पास कुछ और मरीज इसी लक्षण के साथ आए थे. उसके बाद से हर दिन उनके पास ऐसे ही लक्षण वाले 2 से 3 मरीज आ रहे हैं.

दक्षिण अफ्रीका में मिला था B.1.1529

Covid-19 का नया वैरिएंट B.1.1529 बीते हफ्ते दक्षिण अफ्रीका में मिला था. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे ‘Variant of Concern’ यानी ‘चिंताजनक’ घोषित किया है. इसे Omicron नाम दिया गया है.

‘अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं’

(Corona News) डॉ. कोएट्जी वही डॉक्टर हैं जिन्होंने सबसे पहले Omicron वैरिएंट की पहचान की थी. वो सरकार की वैक्सीन पर बनी एडवाइजरी कमेटी में भी शामिल हैं.

घर पर हो सकता है इलाज

उन्होंने बताया कि अभी जो मरीज आ रहे हैं, उनमें बहुत ही हल्के लक्षण हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं है. ऐसे मरीजों का घर पर ही इलाज किया जा सकता है. उन्होंने ये भी बताया कि Delta वैरिएंट के उलट Omicron से संक्रमित मरीज की स्मेल और टेस्ट भी नहीं गया और न ही उनका ऑक्सीजन लेवल गिरा.

Related Articles

Back to top button