ChhattisgarhStateNews

भीषण गर्मी में बड़ी राहत: मंत्री केदार कश्यप के निर्देश पर 146 हैंडपंपों की मरम्मत

गर्मी में पानी की किल्लत से जूझ रहे ग्रामीणों को राहत

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में इस समय भीषण गर्मी के कारण पानी की भारी किल्लत देखी जा रही थी। ग्रामीण इलाकों में पीने के पानी का संकट गहराता जा रहा था। ऐसे कठिन समय में क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (पीएचई) को निर्देशित किया कि जिले के सभी खराब हैंडपंपों की तत्काल मरम्मत की जाए, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके। उन्होंने विभाग को स्पष्ट संदेश दिया कि किसी भी नागरिक को पानी के लिए परेशान नहीं होना चाहिए और इस कार्य में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

146 हैंडपंप हुए चालू, 37 पंचायतों को मिला लाभ

मंत्री के निर्देश मिलते ही पीएचई विभाग ने तुरंत एक विशेष टीम का गठन किया और जिले के अलग-अलग इलाकों में खराब पड़े हैंडपंपों की मरम्मत शुरू कर दी। अब तक जिले की 37 पंचायतों में फैले कुल 146 हैंडपंपों को दुरुस्त किया जा चुका है। इन मरम्मत कार्यों से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है, जो कई दिनों से पेयजल संकट से परेशान थे।

दूर-दराज के गांवों तक पहुंची मदद

विभाग की टीम ने सिर्फ मुख्य गांवों में ही नहीं, बल्कि दूरस्थ और बीहड़ इलाकों जैसे कुधुर, तुमड़ीवाल, परोड़ा, कडेनार और पेरमापाल तक पहुंच कर हैंडपंप मरम्मत का काम किया। इन गांवों में गर्मी के कारण हालात बेहद गंभीर थे, लेकिन अब पानी की उपलब्धता से लोगों की मुश्किलें कम हो रही हैं।

मंत्री खुद कर रहे निगरानी

केदार कश्यप ने केवल निर्देश देने तक ही सीमित नहीं रहे, बल्कि वे कार्यों की निगरानी भी लगातार कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, मंत्री क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों से सीधे फीडबैक ले रहे हैं और अधिकारियों को समयबद्ध कार्य पूरा करने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि यदि किसी गांव में फिर से कोई हैंडपंप खराब होता है, तो 24 घंटे के भीतर मरम्मत सुनिश्चित की जाए।

ग्रामीणों ने जताया आभार

मरम्मत के बाद गांवों में जल संकट काफी हद तक कम हुआ है। ग्रामीणों ने मंत्री के इस फैसले की प्रशंसा करते हुए आभार जताया है। महिलाओं और बुजुर्गों ने कहा कि अब उन्हें पानी भरने के लिए दूर नहीं जाना पड़ता, और यह कदम उनके लिए राहत की सांस जैसा है।

Related Articles

Back to top button