देश - विदेश

भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए बड़ी राहत, सरकार ने रद्द किया एयर सुविधा फॉर्म

नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने रविवार को घोषणा की कि आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों द्वारा एयर सुविधा पोर्टल पर भरे जाने वाले स्व-घोषणा फॉर्म को अब बंद कर दिया गया है.

सरकार ने घोषणा कि कोरोनोवायरस के मामलों में गिरावट और विश्व स्तर पर और भारत में कोविड-19 टीकाकरण कवरेज में महत्वपूर्ण प्रगति को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

भारत सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि विश्व स्तर पर कोरोनो वायरस के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही भारत में कोविड-19 की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन अभियान भी बेहतर तरीके से चल रहा है. इसे देखते हुए ये कदम उठाया गया है.

Related Articles

Back to top button