देश - विदेश

तीन साल की बच्ची पर गिरा भारी भरकम शीशे का दरवाजा

लुधियाना

तीन साल की बच्ची शीश का भारी भरकम दरवाजा गिर गया. बच्ची इसके नीचे दब गई और चिल्लाने लगी. मौके पर मौजूद लोग और बच्ची के परिवार के लोगों ने इसे दरवाजे के नीचे से निकाला और इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे. मगर, वहां बच्ची को मरा हुआ घोषित कर दिया गया. घटना के बाद माता-पिता सदमे में हैं. परिवार में मातम छाया हुआ है. हालांकि, इस मामले में पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं कराने की बात सामने आई है. 

दरअसल, हादसा लुधियाना के घुमार मंडी मार्केट में मौजूद शोरूम में 24 नवंबर रात सवा आठ बजे के करीब हुआ. पूरी घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई. इसमें नजर आ रहा है कि तीन साल की बच्ची शोरूम में अंदर खेल रही है. वह शोरूम में दाखिल होने के लिए लगे शीशे के बने गोल-गोल घूमने वाले गेट से खेल रही है. 

Related Articles

Back to top button