जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के कर्रेगुट्टा इलाके में सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अब तक 19 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। इनमें 8 पुरुष और 11 महिलाएं शामिल हैं। यह ऑपरेशन नक्सल विरोधी अभियान में अब तक की सबसे बड़ी सफलताओं में से एक मानी जा रही है।
सुरक्षाबलों द्वारा मारे गए नक्सलियों में कई बड़े कमांडर भी शामिल हैं। अब तक की पहचान के अनुसार, मारे गए नक्सलियों में दक्षिण जोनल कमेटी के सदस्य और गालिकोंडा एरिया प्रभारी काकुरी पंडन्ना उर्फ जगन, और डिवीजनल कमेटी मेंबर व कालिमेला एरिया कमेटी प्रभारी वागा पोडियामी रमेश शामिल हैं। बाकी शवों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में यह ऑपरेशन सुरक्षाबलों द्वारा चलाया जा रहा है, जहां नक्सली काफी समय से छिपे हुए थे। सुरक्षाबलों ने इस इलाके को चारों ओर से घेर लिया है। यह इलाका नक्सलियों का अंतिम मजबूत गढ़ माना जाता है।
इस महत्वपूर्ण ऑपरेशन पर दिल्ली से सीआरपीएफ डीजी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, छत्तीसगढ़ के एडीजी (नक्सल ऑप्स) विवेकानंद सिन्हा, सीआरपीएफ आईजी राकेश अग्रवाल और बस्तर आईजी पी. सुंदरराज लगातार नजर बनाए हुए हैं। इस ऑपरेशन में डीआरजी, कोबरा, सीआरपीएफ और एसटीएफ के जवानों ने मिलकर रणनीति से काम किया और नक्सलियों को करारा जवाब दिया। यह सफलता सुरक्षाबलों के साहस और सूझबूझ का नतीजा है।