छत्तीसगढ़महासमुंद

छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज का बड़ा आंदोलन,32 प्रतिशत आरक्षण शीघ्र देने की मांग , नेशनल हाईवे पर किया चक्का जाम

मनीष@महासमुंद। जिले में छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज का भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन देखने को मिल रहा है। जहाँ आदिवासी समुदाय पर 32 प्रतिशत आरक्षण शीघ्र देने की मांग को लेकर राष्ट्रीय राज्य मार्ग एनएच 53 पर चक्का जाम कर दिया गया। जिससे घंटों राष्ट्रीय राजमार्ग बंद रहा और आवाजाही में राहगीरों को समस्या उत्पन्न हो गई। वही मांग पूरी नहीं होने पर प्रदेश में विशाल आंदोलन व रेल मार्ग बाधित करने की चेतावनी भी दी गई है।

दरअसल महासमुंद जिले के बसना में छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के आरक्षण कटौती को लेकर समाज का आक्रोश अब जगह जगह देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में आज बसना में राष्ट्रीय राज्य मार्ग एचएच 53 को सर्व आदिवासी समाज के द्वारा बंद कर दिया गया। जहां आदिवासियों को मिलने वाले आरक्षण को भूपेश सरकार द्वारा 32 प्रतिशत से कम कर 20 प्रतिशत कटौती को लेकर आज सरकार के खिलाफ आदिवासी समाज द्वारा जिला स्तरीय विशाल विरोध प्रदर्शन व जन आंदोलन कर चक्का जाम किया गया।

घंटों चक्का जाम होने से आवागमन पर बाधित रहा और राहगीरों को काफी परेशानियो से भी जूझना पड़ा बाद में पुलिस व जिला प्रशासन के समझाइश देने के बाद ही प्रदर्शनकारी को शांत किया गया। चक्का जाम के दौरान सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाल कर नारेबाजी भी किया गया। समाज के लोगों द्वारा आरक्षण में कटौती के लिए सीधे छत्तीसगढ़ सरकार पर हमला बोला गया और आरोप लगाए की भाजपा और कांग्रेस पार्टी के मिलीभगत से यह सब समस्याएं उत्पन्न हो रही है।

साथ ही समाज के लोगो का यह भी कहना है कि हमारी मांग पूरी नहीं होने पर प्रदेश स्तर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा… साथ ही रेलवे मार्ग को भी बाधित कर किया जाएगा और आने वाले विधानसभा चुनाव में भी विशाल विरोध प्रदर्शन कर सरकार को ध्यानाकर्षण कराया जाएगा…वही पुलिस प्रशासन ने स्थिति कंट्रोल में कर लेने की बात कही है।

Related Articles

Back to top button