छत्तीसगढ़जिले

वार्ड बटांकन में भारी गड़बड़ी : ग्रामीणों में आक्रोश, वार्ड वासियों ने निष्पक्ष जांच की मांग

चूड़ामणि उपाध्याय@सक्ती। जिले के जनपद पंचायत डभरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सीरियागढ़ के वार्ड बटांकन में भारी गड़बड़ी की गई है. जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। पंचायत के वार्डों का निर्धारण करते समय न तो भौगोलिक परिस्थितियों का ध्यान रखा गया और न ही जनसंख्या संतुलन का पालन किया गया है। कई वार्डों में परिवारों की संख्या अत्यधिक है जबकि कुछ वार्ड बहुत छोटे बनाए गए हैं। यह बटांकन पंचायत नियमों और दिशा निर्देशों का उल्लंघन करता है। जिसमें पुरी तरह से इधर उधर किया गया है और सचिव द्वारा बताया जा रहा है कि आनन-फानन में कार्य किया गया है। जिसकी जानकारी जिला में जानकारी करने पर नियम के अनुसार से किया गया और अंतिम प्रकाशन एवं दावा आपत्ति का समय भी दिया गया । इसकी जानकारी ग्राम वासियों तथा पंचगणों को नहीं बताया गया है। मनमाने ढंग से वार्ड को काटकर बनाया गया है जिसमें आपस में पति पत्नी को भी अलग अगल वार्ड में दर्ज किया गया है । इसी प्रकार ग्राम पंचायत के सभी वार्डो में किया गया है ।जो कि पंचायत के वार्ड परिसीमन में भारी गड़बड़ी की जांच है। ग्राम पंचायत सिरीयागढ़ के वार्ड वासियों ने निष्पक्ष जांच कर वार्ड के स्थिति को सुधार करने की मांग किया गया है।

Related Articles

Back to top button