Uncategorized
बालोद के रेस्ट हाउस में बिरयानी पार्टी, बच्चों, महिलाओं और पुरुषों ने लिया आनंद, मौके पर पहुँचे SDM

बालोद। पूर्व प्रधानमंत्री और उदारीकरण के जनक डॉ मनमोहन सिंह के निधन के बाद से पूरा देश शोक में डूबा हैं। देश में 7 दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। लेकिन बालोद जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के जिला लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में कुछ बाहरी लोगों ने बिरयानी पार्टी की। जिसमें बच्चे,महिला समेत पुरुष भी शामिल थे। पार्टी की सूचना मिलते ही SDM सुरेश साहू रेस्ट हाउस पहुँचे और स्टाफ के खिलाफ नोटिस जारी कर मामले में जांच के निर्देश दिए हैं।
जिसके बाद जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही हैं। इस मामले में SDM का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। जो दोषी पाया जाएगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मामला जांच का विषय हैं। पूरे घटनाक्रम की जांच गंभीरता से की जाएगी।