
परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। जिले के बिंद्रानवागढ़ प्रत्याशी के प्रचार में दो बड़ी सभाएं हुई थी। पहली सभा झाखरपारा में हुआ। जहां सीएम भूपेश पर पलटवार करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि 15 दिन के लिए राजनांदगांव में आए कांग्रेस के आयातित प्रत्याशी के दम पर मेरी सीट पर सवाल उठाने वाले की इस बार सत्ता जा रही है। भूपेश उसकी चिंता करें। दूसरी बड़ी सभा गुरुजीभाठा में असम के सीएम हेमंत विश्वा ने लिया। जहां गोबर, पीएससी, घोटाले का जिक्र कर न केवल कांग्रेस सरकार को घेरने की कोशिश हुई बल्कि बस्तर में लगातार हो रहे भाजपा नेता की हत्या पर विश्वा ने नक्सली और भूपेश सरकार के बीच अच्छे संबंध होने का आरोप लगाया।