ग्रामीणों के लिए बड़ी सौगात: छत्तीसगढ़ में शुरू होगी मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सुविधा योजना

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के ग्रामीण और दूरस्थ इलाकों में रहने वाले लोगों को आसान और सुरक्षित परिवहन सुविधा देने के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सुविधा योजना शुरू करने का फैसला किया है। इस योजना को आज मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय (महानदी भवन) में हुई कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी गई।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह योजना गांवों को शहरों से जोड़ने और ग्रामीण जनता को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक क्रांतिकारी पहल है। इससे ग्रामीणों को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे। इस योजना के तहत 18 से 42 सीटों वाले हल्के और मध्यम यात्री वाहनों को बस संचालन की अनुमति दी जाएगी। राज्य और जिला स्तर पर मार्ग तय करने के लिए विशेष समिति बनेगी। योजना का लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा, जिसमें एससी, एसटी, ओबीसी, महिलाएं और नक्सल प्रभावित लोग को प्राथमिकता दी जाएगी। वाहन मालिकों को पहले 3 साल तक रोड टैक्स में छूट भी दी जाएगी।
इसके अलावा सरकार इन बसों के संचालन पर पहले वर्ष 26 रुपये प्रति किलोमीटर, दूसरे वर्ष 24 रुपये और तीसरे वर्ष 22 रुपये प्रति किलोमीटर की वित्तीय सहायता देगी। दिव्यांग, 80 वर्ष से अधिक बुजुर्ग और एड्स पीड़ितों को एक सहायक के साथ मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी, वहीं नक्सल प्रभावितों को आधा किराया देना होगा। पहले चरण में लगभग 100 ग्रामीण मार्गों पर बसें चलेंगी और सरकार ने इसके लिए 25 करोड़ रुपये का बजट तय किया है। यह योजना किसानों, मजदूरों, छात्रों और छोटे व्यापारियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी।