छत्तीसगढ़रायगढ़

आधार अपडेट के नाम पर GST का बड़ा फर्जीवाड़ा, पाव भाजी बेचने वाले के घर पहुंची GST की टीम, सदमे में परिवार

नितिन@रायगढ़। बीते दिनों शहर से एक अनोखी घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि शहर के गौरीशंकर मंदिर क्षेत्र में ठेला लगाकर पाव भाजी बेचने वाले युवक को अपने परिचित से अपना आधार कार्ड अपडेट करना बहुत महंगा पड़ गया।

पीड़ित ने बताया कि कुछ महीने पहले उसने अपने एक परिचित युवक विशेष अग्रवाल को अपने आधार कार्ड का फोटो सुधरवाने के लिए दिया था। इसके बाद वह कई बार उससे अपना आधार कार्ड मांगा परंतु विशेष अग्रवाल ने उसे वापस नहीं किया। इसके बाद अचानक जीएसटी के अधिकारी उसके यहां छापा मारने पहुंच गए. अधिकारी जब घर में दबिश देने पहुंचे को युवक का परिवार सदमे में आ गया.

जीएसटी के अधिकारियों ने पीड़ित युवक पर करोड़ो रुपए की जीएसटी हेराफेरी का आरोप लगाया और पाव भाजी वाले दुकानदार पर एक्शन की बात कही है. दरअसल युवक आकाश सिंह जोगी अपने पाव भाजी सेंटर के लिए ठेला बनवाने के लिए लोन लेना चाह रहा था. वह निगम में आवेदन भी दिया था, लेकिन आधार कार्ड में बचपन का फोटो होने के कारण लोन लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद युवक ने अपने आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए विशेष अग्रवाल नाम के व्यक्ति को दिया था. उसने फर्जी तरीके से आधार कार्ड से जीएसटी फॉर्म खोल लिया और पैसे की हेराफेरी की, जिसके बाद आकाश सिंह जोगी के घर जीएसटी विभाग के अधिकारी घर पहुंच गए. युवक ने जब अपने आधार कार्ड की जानकारी ली तो पता चला कि विशेष अग्रवाल नाम का व्यक्ति फर्जी तरीके से युवक के आधार कार्ड पर जीएसटी नंबर लेकर जीएसटी की चोरी कर रहा. अधिकारी अब पाव भाजी विक्रेता को जीएसटी चोर समझकर खोज रहे हैं. युवक ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक रायगढ़ को ज्ञापन के माध्यम से दिया है. जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा ने घटना को संवेदनशील बताते हुए अपने संज्ञान में लेकर जांच करने की बात कही है।

स्थानीय लोगों की माने तो घटना का कथित मास्टर माइंड विशेष अग्रवाल और उसके सहयोगी ने आधार कार्ड के नाम पर GST फर्जीवाड़े का बड़ा खेल खेला है। आने वाले दिनों में अन्य पीड़ितों के सामने आने की प्रबल संभावनाएं बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button