कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में 25 लाख रुपए का इनामी नक्सली शंकर राव के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। जबकि एक महिला नक्सली कमांडर ललिता के ढेर होने की खबर हैं। बताया जा रहा है कि दोनों बड़े कैंडर के नक्सली थे।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीएसएफ और डीआरजी के जवान कांकेर के छोटेबैठिया थाना क्षेत्र के कलपर के जंगल में सर्चिंग पर निकले थे, जहां नक्सलियों से उनकी जबरदस्त मुठभेड़ हो गई। कांकेर एसपी इंद्रा कल्याण ऐलेसेला ने मुठभेड़ की पुष्टि कर दी है। इस मुठभेड़ में बीएसएफ के एक इंस्पेक्टर व डीआरजी के एक जवान के घायल होने की भी खबर है। दोनों घायल जवानों को बाहर निकाला जा रहा है। पुलिस की बैकअप पार्टी भी मौके के लिए रवाना हो चुकी है।