Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
बिज़नेस (Business)

अगले सप्ताह कमाई के ताबड़तोड़ मौके, ओपन होने वाले हैं ये 2 आईपीओ

मुंबई। शेयर बाजार के हिसाब से अगला सप्ताह काफी एक्टिव रहने वाला है. लंबे समय बाद सप्ताह के दौरान दो-दो आईपीओ ओपन होने वाले हैं, जिससे निवेशकों को ज्यादा मौके मिलने वाले हैं…

दोनों आईपीओ से जुटेंगे इतने करोड़

इनमें से आइडिया फॉर्ज टेक्नोलॉजी का आईपीओ  567 करोड़ रुपये का होगा, जबकि साइंट डीएलएम के आईपीओ का साइज  592 करोड़ रुपये होने वाला है.  इस तरह दोनों कंपनियां मिलकर अपने आईपीओ से बाजार से 1,159 करोड़ रुपये जुटाने वाली हैं. आईपीओ के बाद दोनों कंपनियों के शेयर भारत के प्रमुख शेयर बाजारों बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर लिस्ट होंगे.

दोनों का ग्रे मार्केट प्रीमियम शानदार

आईपीओ ओपन होने से पहले ही दोनों को ग्रे मार्केट में शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसका संकेत इस बात से मिल रहा है कि दोनों आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम शानदार है. अभी आइडिया फॉर्ज टेक्नोलॉजी का शेयर ग्रे मार्केट ( (ideaForge Technology IPO GMP) में 500 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है, जबकि साइंट डीएलएम के शेयर का ग्रे मार्केट प्रीमियम (Cyient DLM IPO GMP) 110 रुपये है.

आइडिया फॉर्ज टेक्नोलॉजी आईपीओ के डिटेल्स

ड्रोन बनाने वाली कंपनी आइडिया फॉर्ज टेक्नोलॉजी का आईपीओ 26 जून यानी सोमवार को खुलेगा. इसके लिए 29 जून तक बोली लगाई जा सकेगी. इसका प्राइस बैंड (ideaForge Technology IPO Price Band) 638 से 672 रुपये तय किया गया है. आईपीओ से पहले कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर्स से 255 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं.

साइंट डीएलएम आईपीओ के डिटेल्स

इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग सर्विसेज कंपनी साइंट डीएलएम का आईपीओ 27 जून मंगलवार को खुलेगा और 30 जून तक सब्सक्राइब करने के लिए उपलब्ध रहेगा. कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 250 से 265 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड (Cyient DLM IPO Price Band) तय किया है.

साइंट डीएलएम के आईपीओ के तहत 592 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसका मतलब हुआ कि साइंट डीएलएम के आईपीओ में सिर्फ फ्रेश शेयर इश्यू होंगे और इसमें ऑफर फोर सेल का कोई हिस्सा नहीं होगा.

Related Articles

Back to top button