छत्तीसगढ़क्राईम

CHO की हत्या मामले में बड़ा खुलासा, पहले प्रेमी ने कुल्हाड़ी मारकर उतारा मौत के घाट, किसी और के साथ अफेयर का था शक, वॉट्सऐप हैक कर लगाया था पता

जशपुर. जिले में हुई कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर(CHO) की हत्या उसके पहले प्रेमी ने की है। आरोपी प्रेमी को इसका किसी और के साथ अफेयर होने का शक था. जिसके बाद उसने युवती का वॉट्सऐप हैक किया। जिसमें पता चल गया कि, युवती का किसी और के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। इसके बाद आरोपी ने दिनदहाड़े युवती की कुल्हाड़ी मारकर जान ले ली थी। मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर को श्रीनदी पुल खारीझरिया के पास टांगरगांव निवासी देवकी चक्रेश (24) की लाश मिली थी। देवकी कटंगखार में स्वास्थ्य विभाग में CHO के पद पर पदस्थ थीं। पुलिस को मौके से कुल्हाड़ी, युवती की स्कूटी और एक गमछा मिला था। युवती की खून से लथपथ लाश मिली थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की थी।

परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि युवती का देवरी निवासी मनोज कुमार(23) से प्रेम प्रसंग था। इसके बाद पुलिस ने मनोज कुमार की तलाश शुरू की और उसे हिरासत में लिया था। हिरासत में लेने के बाद मनोज ने अपना जुर्म कबूल कर लिया 

Related Articles

Back to top button