छत्तीसगढ़रायपुर

नए साल के जश्न में ड्रग्स की तस्करी को लेकर बड़ा खुलासा, बेमेतरा से 2 आरोपियों की गिरफ्तारी

रायपुर। राजधानी में नए साल के जश्न में ड्रग्स की तस्करी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने दो आरोपियों को बेमेतरा से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में मनोज शुक्ला और नरेंद्र सिंह ठाकुर शामिल हैं.इनके पास से पुलिस ने 0.9 ग्राम एमडी ड्रग्स भी जब्त किया है. इनके खिलाफ भी पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है. 

जानकारी के मुताबिक राजधानी रायपुर पुलिस ने न्यू ईयर पार्टी से पहले नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस ने इससे पहले 25 दिसंबर को भी ड्रग्स पैडलर्स को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आरोपियों में दो युवतियां थी. कुल पांच आरोपियों पकड़े गए थे.आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ था कि न्यू ईयर पार्टी के लिए गोवा और मुंबई से ड्रग्स लाकर छत्तीसगढ़ में ग्राहक की तलाश की जा रही थी. इन पांचो आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को बेमेतरा से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में मनोज शुक्ला और नरेंद्र सिंह ठाकुर शामिल हैं. इनके खिलाफ भी पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है. 

Related Articles

Back to top button