मनीष सवरैया@महासमुंद. कोरोना ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. चिंता इसलिए भी क्योंकि इस बार बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे भी संक्रमित हो रहे हैं. सरायपाली के ग्राम छिंदपाली मे संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय में 56 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए.25 जुलाई से 1 अगस्त के बीच 56 बच्चे कोरोनो पॉजिटिव निकले. प्रशासन और डॉक्टरों की टीम की देखरेख में बच्चों का इलाज किया जा रहा है. आज हुए जांच में संक्रमितों की संख्या और बढ़ सकती है.
बता दें कि प्रदेश में आज कोरोना के 595 नए मरीज सामने आए थे । जबकि 713 मरीजों को ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था । जबकि इलाज के दौरान 3 मरीज की मौत हो गई थी ।