बीजापुर

Bijapur news: गर्भवती महिला को बाढ़ के बीच से रेस्क्यू कर ले जाना पड़ा अस्पताल! एसडीआरएफ और नगर सेना की मानवीय पहल….

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। (Bijapur news) जिले में बाढ़ प्रभावितों की सहायता हेतु जिला प्रशासन निरंतर जुटी हुई है। इस दिशा में कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार और पुलिस अधीक्षक  कमलोचन कश्यप के मार्गदर्शन में एसडीआरएफ की टीम तथा नगर सेना के बचाव दल द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला जा रहा है।

( Bijapur news) इस हेतु जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के द्वारा आपसी समन्वय कर बाढ़ पीड़ितों की सहायता की जा रही है। इसी कड़ी में 22 अगस्त को एसडीआरएफ की टीम तथा नगर सेना के बचाव दल ने भैरमगढ़ तहसील अन्तर्गत इन्द्रावती नदी पार अबूझमाड़ ईलाके के मरकापाल निवासी गर्भवती महिला शिवबत्ती भास्कर पति कमलू भास्कर को पुंडरी घाट से मोटर बोट द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला।

Bijpaur news: कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला, जवान को उतारा मौत के घाट, साप्ताहिक बाजार में खूनी खेल

( Bijapur news) वहीं उक्त गर्भवती महिला शिवबत्ती भास्कर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैरमगढ़ में भर्ती करवाकर मानवीय पहल किया। इस जनपद पंचायत अध्यक्ष भैरमगढ़ दौरान दशरथ कुंजाम, विधायक प्रतिनिधी सुखदेव नाग और क्षेत्र के पंचायत पदाधिकारी सहित तहसीलदार भैरमगढ़  जुगल किशोर पटेल, बीएमओ डॉ. अभय प्रताप तोमर तथा अन्य अधिकारी- कर्मचारी मौजूद थे।

 

Related Articles

Back to top button