दुर्ग

Big Breaking: रिसाली निगम में मेयर पद के लिए शशि सिन्हा और केशव बंछोर सभापति के रेस में आगे, मगर आधिकारिक घोषणा अभी बाकी

अनिल गुप्ता@भिलाई। रिसाली निगम में मेयर की रेस में सबसे आगे मेयर शशि सिन्हा और सभापति के केशव बंछोर का नाम सबसे आगे चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक मेयर और सभापति के पद के लिए इनका नाम लगभग तय माना जा रहा है. लेकिन आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है। बता दें शशि सिन्हा पहली जीतकर पार्षद बनी है. जबकि केशव बंछोर 3 बार के पार्षद रह चुके हैं.

J-K: दहशतगर्दों का अंत, सुरक्षाबलों ने मार गिराए जैश के 3 आतंकी, एक पाकिस्तानी भी शामिल

गौरतलब है कि रिसाली निगम के 40 पार्षदों ने गोपनीयता की शपथ ले ली है। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने सभी पार्षदों को बारी-बारी शपथ दिलाई। अब मेयर और सभापति के लिए मंथन शुरू हो गया है। कांग्रेस और भाजपा के दिग्गज नेता डटे हुए हैं।

बताया जा रहा है कि मेयर के लिए जो नाम कांग्रेस में सामने आ रहे थे, उनमें से कोई एक सरप्राइजिंग नाम होगा। हालांकि, डॉ. सीमा साहू इस रेस में पहले थी, लेकिन अब दौड़ से बाहर होने की बात सामने आ रही है। वहीं सीमा साहू को छोड़ किसी अन्य ओबीसी को मैदान में पार्टी थोड़ी देर में उतार सकती है।

Bhilai: नवगठित रिसाली निगम के पार्षदों का शपथ ग्रहण पूरा, अब से कुछ देर में महापौर का चुनाव

आपको बता दें कि दोपहर 1 बजे से नामांकन के बाद पार्षद मेयर के लिए मतदान करेंगे। इसी बीच सभापति के लिए भी मतदान किया जाएगा। दोपहर दो से ढाई बजे के बीच में ऐलान हो जाएगा कि रिसाली निगम की पहली मेयर कौन होगी और सभापति कौन होगा? चूंकि, रिसाली निगम में मेयर पद का आरक्षण ओबीसी महिला हुआ है।

Related Articles

Back to top button