छत्तीसगढ़

Big Breaking: माओवादियों के कम्युनिकेशन टीम चीफ सोबेराय की कोरोना से मौत, हैदराबाद के अस्पताल में चल रहा था इलाज,

रायपुर। (Big Breaking) कोरोना की आंच नक्सली बेड़े तक भी पहुंच चुकी है. माओवादियों के कम्युनिकेशन टीम का मुख्य गद्दाम मधुकर उर्फ सोबेराय का कोरोना से मौत हो गई. हैदराबाद में इलाज के दौरान सोबेराय ने दम तोड़ दिया। 8 लाख के इनामी नक्सली को वाहन चेंकिग के दौरान तेलगांना के वारंगल जिले से गिरफ्तार किया गया था। बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने ईनामी नक्सली सोबेराय के मौत की पुष्टि की।

कोरोना संक्रमित नक्सली सोबराय को 1 जून को इलाज के लिए जाते समय तेलंगाना के वारंगल पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया था. आठ लाख का ईनामी नक्सली सोबराय 22 साल से नक्सल गतिविधियों से जुड़ा हुआ था. गिरफ्तार किए जाने के बाद उसे कोविड के इलाज के लिए हैदराबाद के अस्पताल में दाखिल किया गया था, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

Related Articles

Back to top button