छत्तीसगढ़
BIG Breaking: छात्रों की मांग के सामने झुका प्रबंधन, अब ऑनलाइन होगी रविशंकर की परीक्षाएं, निर्धारित तिथी में होगी संपन्न, जानिए

रायपुर। (BIG Breaking) राजधानी के रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में छात्र ऑनलाइन परीक्षा को लेकर 15 दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शन को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन को अपना फैसला बदलना पड़ा। सभी परीक्षाएं ऑनलाइन होगी। (BIG Breaking) विश्वविद्यालय समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया। सभी परीक्षाएं ब्लेंडेड मोड में संपन्न होगी। निर्धारित तिथि में परीक्षाएं होगी।
(BIG Breaking) दोपहर 12 बजे छात्रों को प्रश्न पत्र भेजा जाएगा। परीक्षार्थियों को अपनी उत्तर पुस्तिका उसी दिन या दूसरे दिन 12 बजे तक जमा करना होगा। प्रायोगिक परीक्षा सैद्धांतिक परीक्षा के बाद होगा। उत्तर पुस्तिका के मुखपृष्ठ का फॉर्मेट वेबसाइट पर भी प्रसारित होगा।