Big Breaking: जीपी सिंह की याचिका मामले में हाईकोर्ट ने की सुनवाई, राज्य सरकार से मांग जवाब, केस डायरी उपलब्ध कराने को कहा, अगली सुनवाई 21 को

 

बिलासपुर। (Big Breaking) सीनियर आईपीएस अधिकारी और पूर्व एडीजी जीपी सिंह के द्वारा हाईकोर्ट में दायर याचिका पर आज सुनवाई हुई। जस्टिस नरेंद्र व्यास की बेंच ने जीपी सिंह की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई की। (Big Breaking) सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को जवाब दाखिल करने करने को कहा। केस डायरी उपलब्ध कराने की बात हाईकोर्ट ने कही। अब अगली सुनवाई 21 जुलाई यानी की मंगलवार को होगी।

IAS officer transferred due to objection: पहली पोस्टिंग में राजनीतिक दखलअंदाजी, 2019 बैच की IAS की पहली पोस्टिंग हुई थी सारंगढ़, कांग्रेसी नेताओं ने उठाई आपत्ति, अब भेजी गई सक्ती

(Big Breaking) दरअसल आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित आईपीएस जीपी सिंह ने उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। पूर्व एडीजी जीपी सिंह अपने ऊपर आय से अधिक संपत्ति और राजद्रोह के मामले में सीबीआई (CBI) जांच की मांग की थी। जीपी सिंह के वकील किशोर भादुड़ी छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में याचिका दायर दायर किए।

Exit mobile version