Big Breaking: बीते 24 घंटे के भीतर गौतम गंभीर को दूसरी बार जान से मारने की मिली धमकी, पुलिस ने घर के बाहर बढ़ाई सुरक्षा, जांच शुरू

नई दिल्ली। (Big Breaking) बीते 24 घंटे के भीतर पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली है. ईमेल के जरिए उन्हें धमकी दी गई है. मंगलवार देर रात भी फोन और ईमेल के जरिए उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी. (Big Breaking) जिसकी शिकायत उन्होंने देर रात पुलिस थाने में दर्ज कराई थी. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. एहतियातन उनके घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
(Big Breaking) ये धमकी उन्हें बुधवार की दोपहर ईमेल के जरिए दी गई है. 24 घंटे के अंदर उन्हें दूसरी बार मेल के जरिए धमकी मिली है. इससे पहले मंगलवार की देर रात भी उन्हें ईमेल के जरिए ऐसी ही धमकी दी गई थी.
बता दें कि 20 नवंबर को करतारपुर साहिब पहुंचकर सिद्धू ने पाक के प्रधानमंत्री इमरान को अपना बड़ा भाई बताया था. इस बयान के बाद गौतम गंभीर ने सिद्धू का नाम लिए बिना उन पर जमकर निशाना साधा था. गंभीर ने ट्वीट कर कहा था कि बेटा या बेटी को बॉर्डर पर भेजो और तब किसी आतंकी देश के प्रमुख को बड़ा भाई बोलो.’
कश्मीर पर बयान देने पर पाकिस्तान क्रिकेटरों को दिया करारा जवाब
कश्मीर में 370 हटने के बाद पाकिस्तान क्रिकेटरों ने भारत सरकार की जमकर आलोचना की थी. हाल ही में पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने एलओसी का दौरा करने की बात कही है। आफरीदी के इसी बयान पर गौतम गंभीर ने उन्हें करारा जवाब दिया था। शाहिद अफरीदी ने बुधवार को ट्वीट कर एलान किया था कि ‘पीएम इमरान द्वारा कश्मीरियों के समर्थन के लिए शुरू किए गए कश्मीर आवर कार्यक्रम को अपना समर्थन दें। मैं शुक्रवार दोपहर 12 बजे इसके लिए मजार-ए-काएद में उपस्थित रहूंगा। कश्मीरी भाइयों के समर्थन के लिए मेरे साथ जुड़ें। 6 सितंबर को मैं शहीदों के घर का दौरा करूंगा और जल्द ही मैं एलओसी भी जाउंगा।’
गौतम गंभीर ने ट्वीट पर दिया था करारा जवाब
उनके इस ट्वीट पर पहले तो गौतम गंभीर ने ट्वीट कर जवाब दिया और फिर गुरुवार को बयान भी दिया था। गौतम गंभीर ने ट्वीट किया- ‘दोस्तों, इस फोटो में शाहिद अफरीदी खुद शाहिद अफरीदी से पूछ रहे हैं कि उन्हें शाहिद अफरीदी को अगली बार शर्मिंदा करने के लिए क्या करना चाहिए, जिससे कि यह साबित हो सके कि शाहिद अफरीदी ने परिपक्व होने से इनकार कर दिया है। मैं उनकी मदद के लिए ऑनलाइन बच्चों का ट्यूटोरियल ऑर्डर कर रहा हूं।’
अफरीदी, इमरान खान और बाजवा जैसे जोकर पाकिस्तान के लोगों को मूर्ख बनाने के लिए भारत और पीएम मोदी के खिलाफ जहर उगल सकते हैं, लेकिन कश्मीर नहीं मिलेगा’, आपको बांग्लादेश याद है?’