
शिवेंदु@बीजापुर। जिले में माओवादी विरोधी अभियान के दौरान निकले सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हासिल हुई है…सुरक्षाबलों ने 3 नक्सल स्मारक ध्वस्त कर दिया है…इस दौरान थाना भैरमगढ़, जांगला, डीआरजी एवं बस्तर फाइटर की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है…
जानकारी के मुताबिक जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत 4 अगस्त को जिला बीजापुर से डीआरजी, बस्तर फाइटर एवं थाना भैरमगढ़/जांगला की टीम हिंगुम एवं झारामोंगिया की ओर नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। अभियान के दौरान संयुक्त टीम द्वारा ग्राम हिंगुम एवं झारामोंगिया में माओवादियों द्वारा बनाए गए अलग अलग जगहों पर लगभग 15- 20 फिट ऊंचाई के 03 माओवादी स्मारक को ध्वस्त किया गया। वहीं क्षेत्र में सर्चिंग जारी है।