छत्तीसगढ़
Big Breaking: गोबर विक्रेताओं को 2.76 करोड़ रूपए की राशि सीएम ने की जारी, वर्मी कम्पोस्ट बनाने वालों को तत्काल राशि जारी करने के निर्देश

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में बैठक प्रारंभ हो चुकी है। शासन के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की समीक्षा का आज दूसरा दिन है। मुख्यमंत्री लगातार समीक्षा कर रहे हैं। मुख्य सचिव समेत समस्त वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित है।
इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना अंतर्गत गोबर विक्रेताओं को 2.76 करोड़ रूपए की राशि जारी की है। योजना के तहत अब तक 116.63 करोड़ रूपए का भुगतान हो चुका है। राज्य के 2201 गौठान स्वावलंबी हुए हैं। मुख्यमंत्री ने वर्मी कम्पोस्ट बनाने वालों को तत्काल राशि जारी करने के निर्देश दिए हैं।